नेहा ने किया नगर आंवला का नाम रोशन, यूपीएससी परीक्षा में मारी बाजी । पिता से प्रेरणा लेकर बेटी बनी पीसीएस अधिकारी
नगर आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला के निवासी रामस्वरूप जो लेखपाल के पद पर बरेली सदर में कार्यरत हैं उनकी बेटी नेहा ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आंवला नगर का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर दिया है । नेहा की प्रारंभिक पढ़ाई नगर आंवला में स्थित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर चाचा नेहरू इंटर कॉलेज व ग्रेजुएशन डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय आंवला से करने के पश्चात उन्होंने लखनऊ व कानपुर में यूपीएससी की परीक्षा के लिए कोचिंग कर कड़ी मेहनत की ।
पढ़ाई में उनका एक ही लक्ष्य था कि उन्हें पीसीएस बनना है इस प्रयास में वह 2018 में असफल भी हुई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दुगनी ताकत से तैयारी शुरू कर दी । इस पढ़ाई में उनके पिता लेखपाल रामस्वरूप ने अपनी बेटी नेहा का हमेशा हौसला बढ़ाया । अपने माता-पिता के अथक प्रयास से उन्होंने अब यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की और उनका चयन असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर हुआ जिससे नगर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में पूर्व चेयरमैन आबिद अली के साथ अन्य कई गणमान्य लोग भी पहुंचे, बुधवार को कई पत्रकार उनके आवास पर बधाई देने पहुंचे ।
सम्मानीय वरिष्ठ पत्रकार गौरव खंडूजा ने नेहा के आवास पर पहुंचकर बधाई दी और बच्चियों के लिए नेहा से प्रेरणा लेने की बात कही, गौरव खंडूजा ने बताया यदि विद्यार्थी किसी भी बात का प्रण कर ले तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है हमें हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ देखना चाहिए, आज सोशल मीडिया की चकाचौंध में विद्यार्थियों को इधर उधर ना भटक कर नेहा जैसे बच्चों से सबक लेते हुए नई ऊंचाइयों पर पहुंचकर अपने परिवार के साथ साथ अपने नगर ब विद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए । बधाई देने पहुंचे चेयरमैन संजीव सक्सेना ने बताया कि नेहा बिटिया ने वास्तव में हमारी नगर पालिका का नाम रोशन कर दिया है हम अपने चुनाव के व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर आज बधाई देने आए हैं और नगर के सभी बच्चों से बिटिया से प्रेरणा लेने की बात कहते हैं, उन्होंने बताया कि हमें कभी निराश होकर अपने कर्म से पीछे नहीं हटना चाहिए, कभी-कभी हम तैयारी करने के बाद भी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं इससे हमें हताश ना होकर और दूनी तैयारी से अपने लक्ष्य को भेदना चाहिए । इसी का परिणाम है आज नेहा 2018 में अनुत्तीर्ण होने पर भी अपना धैर्य नहीं खोया और दोबारा तैयारियों में जुट गई जिसका परिणाम है वह असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर मनोनीत हुई । नेहा की बड़ी बहन मुरादाबाद में एलआईयू में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं । नेहा ने बताया कि मुझे मेरे माता पिता मां बहन ने काफी सपोर्ट किया , मेरे पिताजी तहसील में कार्यरत थे वह हमेशा बताते थे कि आज उप जिला अधिकारी ने यह कार्य दिया है जिसका मुझ पर प्रभाव पड़ा और मैंने शुरू से ही ठान लिया कि मुझे अपने जीवन में पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता पिता के साथ अपने नगर का भी नाम रोशन करना है । नेहा ने चेयरमैन संजीव सक्सेना से नगर पालिका आंवला में एक पुस्तकालय बनाने की भी मांग की जिसमें विद्यार्थियों की मांग के हिसाब से पुस्तकें रखी हो और उनका अध्ययन करने के पश्चात विद्यार्थी अपनी पढ़ाई सही ढंग से कर सकें । जिसे चेयरमैन आंवला संजीव सक्सेना ने सहर्ष स्वीकार किया ।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !