NEET 2021 Exam: भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए इस बार कुवैत में भी खोला गया परीक्षा केंद्र
नई दिल्ली,: नीट 2021 की परीक्षा की तारीख आ चुकी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी।आज मंगवार को मंत्री ने ये बताया कि इस बार NEET (UG) परीक्षा के इतिहास में पहली बार और मध्य पूर्व में भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए, कुवैत में परीक्षा केंद्र खोला गया है।
ये जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि इससे वहां रहने वाले भारतीय छात्रों को सुविधा होगी। वहीं मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी नीट 2021 परीक्षा 12 सितंगर को आयोजित की जाएगी।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !