नीरज कुमार निवासी करगैना ने एसएसपी बरेली से की शिकायत !
प्रार्थी रामचंद्रपुरम में रहने वाले 1 टीचर हैं उनकी गाड़ी चलाता हूं और प्रतिदिन बीसलपुर स्कूल लेकर आता जाता हूं दिनांक 20 मार्च 2019 को समय 11:21 पीएम वोल्वो शताब्दी से सेटेलाइट जाना था मैं उन्हें छोड़कर वापस आ रहा था टीचर का भाई बिरेश भी साथ में था जैसे ही हम लोग अपनी कार से त्रिमूर्ति बैंकट हॉल के सामने वापस आते समय दिनांक 20 मार्च 2019 को समय 11:40 पर पीछे से दो मोटरसाइकिल से आए एक मोटरसाइकिल बुलेट थी जिस पर नंबर नहीं था दूसरी मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 25 ए वाई 00 51 था दो व्यक्ति सादा कपड़े में थे जिसमें एक अपने को दरोगा बता रहा था हमारी कार के दोनों तरफ मोटरसाइकिल दौड़ाकर व पिस्टल दिखाकर रोक लिया और ला दो गुटों से मारपीट की जिसमें नीरज कुमार के एक कान में सुनने में दिक्कत है वह नीरज के गुप्त अंगो पर भी वार किए गले से सोने का ओम जबरन लूट लिया व वीरेश के हाथ से अंगूठी व चैन सोने की लूट ली !.
इस दौरान वहां से एक दरोगा जी गुजर रहे थे जिन्हें देखकर वह भाग गए इस घटना की तहरीर आज नहीं थाने में दे दी थी बाद में पता करने पर पता चला कि मारुति विहार कॉलोनी थाना सुभाषनगर जो करगैना चौकी के पश्चिम में रहता है और दरोगा जी का नाम राजकुमार है और बरेली में ही कहीं तैनात है दरोगा के पिता जी दरोगा थे राजकुमार मृतक आश्रित में भर्ती है इनका मारुति विहार कॉलोनी में स्थाई रूप से रह रहे हैं बरेली में ही मकान है और बरेली में ही नौकरी कर रहे हैं कॉलोनी में शराबी दरोगा के नाम से प्रसिद्ध है !