ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में खेल महाकुंभ-2021 के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ।

उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ खेल महाकुंभ-2021 के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक आहूत की गयी।

उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक युवा खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर सकें। उन्होने सभी नगर निकायों, जल संस्थान व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि खेल महाकुंभ के दौरान क्रीड़ा स्थल पर मोबाईल शौचालय व साफ़ -सफ़ाई, पीने हेतु स्वच्छ जल, प्राथमिक चिकित्सा, ऐम्बुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए खेल महाकुंभ के आयोजन में अपना सहयोग देना सुनिश्चित करें ताकि युवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ व समापन के अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंन्त्रित किया जाये।