कांग्रेस की ओर से तकरीबन 400 बसें यूपी राजस्थान के बहज बॉर्डर, गोवर्धन के पास पहुंची
राजस्थान से यूपी आ रही लगातार और बसें
यूपी सरकार की परमीशन को लेकर कांग्रेस का पोलिटिकल स्टंट जारी प्रियंका गांधी का ट्वीट
हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों की संख्या में राष्ट्र निर्माता श्रमिक और प्रवासी भाई-बहन धूप में पैदल चल रहे हैं।
परमीशन दीजिए @myogiadityanath जी, हमें अपने भाइयों और बहनों की मदद करने दीजिए।मथुरा के गोवर्धन के पास बहज गांव के समीप कांग्रेस नें 500 बसें भेजी
उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक नही दी है अनुमति ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ