चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा घाट के निकट, प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर नदी में फेंका शव बरामद।
समस्तीपुर:- जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा घाट के निकट राजा उर्फ़ गुलशन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता शशी रंजन प्रसाद सिंह घर सोनबरसा थाना तरियानी जिला शिवहर के स्थाई निवासी है।
कई महीने पहले से राजा उर्फ गुलशन कुमार और पूजा कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूजा कुमारी पिता अनिल ठाकुर घर बलहा थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर के स्थाई निवासी हैं। पूजा कुमारी ने मृतक घर वाले मोबाइल पर फोन कर बोला कि राजा को मार कर फेक दिया दिया गया नदि मे।
जिसमें पाच आरोपी को नाम बतलाई है, और फोटो भी मोबाईल पर भेज दि थी ।आरोपित का नाम ०१. मोनू ठाकुर, २. दिगंबर ठाकुर ३. सत्यम ठाकुर ४. शिवम ठाकुर सभी का घर पूसा रोड कुबौली जिला समस्तीपुर के स्थाई निवासी हैं। वहीँ ५. अनिकेत ठाकुर घर बलहा थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर के स्थाई निवासी है। यह लोग सब मिलकर राजा उर्फ़ गुलशन कुमार को अकारन मार पिट कर नदी मे फेका था । सूचना मिलने पर चकमेहसी थाना अध्यक्ष नंदकिशोर यादव अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को नदी में से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और नंदकिशोर यादव ने बताया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर लेंगे।