एनसीटीई ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन
बरेली एनसीटीई ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन अंकित गंगवार ने बताया एन सीटीई द्वारा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा 23 की उपधारा एक अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्राइमरी शिक्षक की भर्ती के लिए न्यूनतम अधिसूचना संख्या 61,3 /20/2010 NCTE दिनांक 23 अगस्त 2010 संशोधन करते हुए 28 जून 2018 को एक स्थानक के साथ B.Ed डिग्री धार को प्राइमरी शिक्षक बनने की योग्यता निर्धारित की गई है पहले में यह केवल डिप्लोमा धारको के लिए ही था ऐसा संशोधन करना चाहे जहां एक और डिप्लोमा हो जाएगा वहीं दूसरी ओर डिप्लोमा धारको युवा बेरोजगार रहने को मजबूर हो जाएंगे ज्ञापन देने वालों में अमित गंगवार, जय नारायण, आयुष द्विवेदी, अंशु गंगवार उपस्थित रहे.