शहीदों को शत शत नमन कार्यक्रम के तहत एनसीसी ने किया शहीद लांस नायक राजेंद्र पाल सिंह को नमन
बरेली 26 जनवरी 2022। एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे शहीदों को शत शत नमन कार्यक्रम के तहत दिनांक 26 जनवरी 2022 को 8वीं वाहिनी एनसीसी, बरेली के कमान अधिकारी कर्नल राजेश शाह (वीरचक्र) एवं 21 वीं वाहिनी एनसीसी, बरेली के सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने जनपद बरेली के वीर शहीद लांस नायक राजेंद्र पाल सिंह के लक्ष्मी नगर, निकट लाल फाटक स्थित घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की
और परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि एनसीसी विभाग हमेशा उनके परिवार के साथ है। लांस नायक शहीद राजेंद्र पाल सिंह 23 अगस्त 1998 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। कर्नल राजेश शाह एवं एनसीसी कैडेटों ने वीर शहीद राजेंद्र पाल सिंह के चित्र पर पुष्प चक्र भेंट करते हुए उन्हें नमन किया।
मुलाकात के दौरान उनके पुत्र संजय सिंह एवं पुत्र मिंटू ने बताया कि उनकी माता जी श्रीमती अवतार कली का निधन गत अप्रैल 2021 को हो चुका है तथा सैन्य परंपरा को निभाते हुए वीर शहीद के एक पुत्र संतोष सिंह वर्तमान में सेना की 12 आर्म्ड यूनिट में कैप्टन का दायित्व निभाते हुए देश सेवा कर रहे हैं।
एनसीसी विभाग की ओर से वीर शहीद के परिजनों को एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, जीसीआई कल्पना पांडे, नायब सूबेदार सुरेंद्र सिंह, हवलदार मोहन सिंह एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।