नक्सली संगठन द्वारा स्थापना दिवस मनाए जाने को लेकर रेल से पुलिस प्रशाशन तक को किया गया है एलर्ट
~02 से 08 दिसम्बर तक नक्सलियों द्वारा मनाया जाएगा स्थापना सप्ताह
~स्थापना सप्ताह के दौरान नक्सली दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम
~पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी को लेकर मनाया जाता है स्थापना सप्ताह
जमुई:-भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा पीएलजीई (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी)का 18वाँ स्थापना दिवस 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक मनाया जाएगा।जिसे लेकर वरीये पदाधिकारियों द्वारा पत्र के माध्यम से रेल प्रशाशन से पुलिस प्रशाशन तक को अलर्ट किया गया है।इस स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर नक्सली बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।स्थापना दिवस के अवसर पर नक्सली अपने प्रभाव वाले इलाके में बड़े पैमाने पर इकट्ठे होते हैं।ऐसे में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।इसके लिए रेल प्रशाशन से लेकर जिले के पुलिस प्रशाशन भी एलर्ट हैं।
*इलाके में जगह-जगह लगाई गई है पारा मलेट्री फोर्स
*जंगलों में चलाया जा रहा है सर्च अभियान
हालांकि जमुई रेल प्रशाशन के द्वारा भी सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से जीआरपी की तैनाती की गई है।इस सम्बंध में जमुई के प्रभारी एसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि पीएलजीई(पीपुल्स लिब्रेशन गुरिल्ला आर्मी) स्थापना दिवस सप्ताह मनाए जाने को लेकर पुलिस एलर्ट है।जगह-जगह पारा मलेट्री फोर्स लगाई गई है।और साथ ही जिले के हरनी,खलारी,कौआकोल,गोली,अमजरी सहित कई जंगलों में जवान के द्वारा लगातार ऑपरेशन जारी है।सभी थानों को भी एलर्ट कर दिया गया है।सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुश्तैद है।