कोटेदार द्वारा कम राशन दिए जाने पर ग्रामीणो ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत।
मामला नवाबगंज क्षेत्र के गांव प्रेमपुर मुरारपुर परगना का है ।यहां पर रहने वाले ग्रामीणों ने तहसील दिवस में आकर कोटेदार द्वारा कम राशन दिए जाने पर उप जिलाधिकारी से शिकायत की है और बताया जब राशन हम पूरा मांगते हैं तो कोटेदार हमें धमकी देता है और अगले महीने का राशन ना देने की बात करता है।