Nawabganj-चालक की लापरबाही से खाई में जा गिरा ट्रक।
चालक की लापरबाही से खाई में जा गिरा ट्रक।
नवाबगंज हाइबे मार्ग पर जा रहे ट्रक के चालक को नींद की झपकी आ जाने से बह अपना बेलेंस खो बैठा और ट्रक को पुलिया तोड़कर खाई में गिरा दिया ।चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।