Nawabganj-पुलिस ने निकाली नगर में स्कूली बच्चो के साथ हेलमेट जागरूकता रैली।
पुलिस ने निकाली नगर में स्कूली बच्चो के साथ हेलमेट जागरूकता रैली।
नवाबगंज थाने में कोतबाल गौरब सिंह ने भारी पुलिस फ़ोर्स और स्कूल के बच्चों के साथ नगर में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली। थाने में रैली निकलने के बाद बच्चो को मिठाइयां भी बांटी गई।