Nawabganj News:लकड़ी से भरी ट्राली के पलटने से मज़दूर की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
लकड़ी से भरी ट्राली के पलटने से मज़दूर की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
थाना नवाबगंज के गांव रिछोला किफ़ायतुल्ला में रहने बाले जाबिर हुसैन मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालते थे।कल लकड़ी का कटान करने पास के ही गांव में गये थे ।बापस आते वक्त लकड़ी से भरी ओबरलोड ट्राली के पलट जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई । आपको बतादे दे ज़ाकिर हुसैन लकड़ी की ट्राली के ऊपर बाकी लोग नीचे ट्रैक्टर में बैठें थे।अचानक ट्राली खाई में जा गिरी । जिसमे ज़ाकिर हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई बाकी लोगों को चोट या आई है ।एसमे एक मजदूर की और मौके पर ही मौत हो गई। ।पुलिस ने मौके पर पहुच कर सव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।शव के घर पहुचने पर म्रतक के परिवार बालो का रो रो कर बुरा हाल है।