Nawabganj News:रास्ते को लेकर महिलाओं ने आत्महत्या करने की दी धमकी
रास्ते को लेकर महिलाओं ने आत्महत्या करने की दी धमकी।
आपको बता दे नवाबगंज के गांव रिछोला में रास्ते को लेकर महिलाऐं घरों से निकल कर रास्ते बाली जगह में आकर धरना देने लगी।उनका कहना है के हम 20 सालो से यही से निकल रहे है अब हमारा रास्ता बंद कर दिया जा रहा है ।अगर हमारा रास्ता नही खुला तो हम यही पर जान दे देंगे।