Nawabganj News:मानवाधिकार कार्यकर्ता की पुकार सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त हो सरकार
मानवाधिकार कार्यकर्ता की पुकार सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त हो सरकार
आपको बतादे नवाबंगज के नानक चंद शर्मा जो एक मानवाधिकार कार्यकर्ता है उन्होंने आज उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर यह शिकायत की है कि जो सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है लोगों ने उसका बजे को हटाया जाए और इस पर तुरंत ही कार्यवाही की जाए उनका यह भी कहना है कि सीडीओ सत्येंद्र कुमार जी का भी आदेश है सरकारी भूमि पर जो कब्जा है उसकी पूरी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी के समक्ष पूर्ण रूप से जांच कर उनको सौंपी जाए ।