Nawabganj-मुस्लिम युवक ने कराया क्रांति से जुड़े मोहन मंदिर का निर्माण

मुस्लिम युवक ने कराया क्रांति से जुड़े मोहन मंदिर का निर्माण

आपको बताते चले नवाबगंज के पास कस्वा सेथल में अंग्रेज़ो के समय ज़नाब ग़ालिब अली ने जंग में शहीद हुए कुछ हिन्दू लोगों की याद में मंदिर का निर्माण कराया था ।कुछ समय बाद मंदिर की सारा निर्माण ध्वस्त हो चुका था । लेकिन इसकी खबर जैसे ही उर्फी रज़ा ज़ैदी को हुई जो ग़ालिब अली के घराने से ताल्लुक रखते थे तो रज़ा ने ज़मीनी हकीकत को जानने के लिए सारे कागजात निकलबाये तो उसमे मंदिर की हक़ीतत सामने आई।। फिर क्या रज़ा ने मंदिर बनबाने का निर्णय ले लिया।रज़ा द्वारा मेहनत का नतीजा ये निकला के मुख्यमंत्री द्वारा मंदिर निर्माण के लिए दस लाख रुपये भी मिल गय।अब रज़ा चाहते है के मंदिर की पहली ईंट मुख्यमंत्री द्वरा रखी जाए।रज़ा की ये पहल हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक दर्षाती है।मंदिर को लेकर नगर में रज़ा की काफी चर्चा भी हो रही है।

नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट।