Nawabganj-नवाबगंज ब्लॉक में सम्पन्न हुआ सामूहिक बिबाह का आयोजन।
रिपोर्ट सज्जाद सईद
नवाबगंज
नवाबगंज ब्लॉक में सम्पन्न हुआ सामूहिक बिबाह का आयोजन।
नवाबगंज ब्लॉक में मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे सामूहिक बिबाह का आयोजन आज समपन्न हुआ ।जिसमे नगर के ब्लॉक प्रमुख विनोद दिबाकर और भदपुरा ब्लॉक के पमुख पुरुषोत्तम गंगवार के साथ साथ औऱ भी नेतागण उपस्थित थे ।सत्तर कन्याओ की शादियों का आयोजन हुआ।जिसमे भदपुरा ब्लॉक से 39 कन्याए आई। नगर से 6 बिबाह मुस्लिम थे।