नवाह महायज्ञ का हुआ शुभारंभ।
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर अनु के हरिहरपुर खेड़ी गांव में बाबा हरिहर नाथ महादेव मंदिर मे यूं तो हमेशा ही भक्ति में माहौल बना रहता है।
लेकिन फिर भी भक्तों के द्वारा यहां सालों भर नवाह कीर्तन एवं भजन कार्यक्रम संचालित होते ही रहते हैं। आज इस गांव में श्री श्री 108 नवा महायज्ञ का शुभारंभ स्थानीय जिला पार्षद प्रियंका कुमारी, मुखिया सुभद्रा देवी, जिले के सुप्रसिद्ध व्यवसायी श्री रामानंद झा के द्वारा किया। नवाह महायज्ञ समिति के पदाधिकारी ललित साहनी, गांगो राय, हरि कांत राय, भगत सहनी, महेश राय, यशवन्त चौधरी बादशाह सहित सभी ग्रामीण इस यज्ञ को सफल बनाने हेतु तन मन धन से लगे हुए हैं। गांव के ग्रामीण एवं समाजसेवी लोगों के द्वारा इस आयोजन के सफल बनाने हेतु आसपास के ग्रामीण इलाके से लोगों से चंदा एकत्रित कर रहे हैं एवम आयोजन को सफल बनाने का प्रयास जारी है। यज्ञ में हवन के द्वारा पूरे विश्व में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की जा रही है। यह आयोजन अगले 9 दिनों तक जारी रहेगा।