बीजेपी का दामन छोड़कर टीएमसी में घर वापसी करेंगे मुकुल राय
पश्चिम बंगाल : मुकुल राय ने एक बार फिर घर वापसी करते हुए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. इससे पहले वे अपने घर से तृणमूल भवन के लिए निकले थे, जहां पर वे टीएमसी का दामन थामेंगे. मुकुल रॉय ने 2017 के नवंबर में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था. उनका पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि उन्होंने राज्य में बीजेपी को ज्वाइन करने के बाद से भगवा पार्टी को काफी मजबूत किया है.
बीजेपी ज्वाइन करने से पहले तक मुकुल रॉय टीएमसी में ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखते थे और पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. मुकुल रॉय ने काफी दिनों से भारतीय जनता पार्टी के साथ दूरियां बना ली थी. हाल में बंगाल बीजेपी की बैठक के दौरान भी शौमिक भट्टाचार्य और मुकुल रॉय उसमें नहीं गए थे. पिछले कई दिनों से मुकुल रॉय के टीएमसी ज्वाइन करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी.
गौरतलब है कि हाल में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी समेत कई दूसरे दलों के नेताओं ने बीजेपी को ज्वाइन किया था. लेकिन बंगाल में बीजेपी की करारी शिकस्त के बाद अब कई नेता धीरे-धीरे अब पार्टी से दूरी बनाते हुए दिख रहे हैं. बहरहाल, मुकुल रॉय जाने पर यह बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है.