आज डिजिटल इंडिया कायर्क्रम के 6 वर्ष पूरे होने पर डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली : भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने के विजन के साथ प्रारंभ किया गया प्रमुख कार्यक्रम डिजिटल इंडिया आज अपनी यात्रा के 6 वर्ष पूरी करेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लॉन्च किया था और यह आज तक नए भारत की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक है- इस कार्यक्रम से सेवाओं को सक्षम बनाया गया है, सरकार को नागरिकों के निकट लाया गया है,नागरिकों के जुड़ाव को बढ़ावा मिला है तथा लोगों को सशक्त बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस पसंदीदा पहल के 6 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार का इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस दिन को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में एक विशेष अवसर के साथ चिह्नित करेगा। प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे।
एक जुलाई को आयोजित होने वालायह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कानून एवं न्याय और संचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के प्रारंभिक संबोधन के साथ शुरु होगा।
कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया की प्रमुख उपलब्धियों पर एक वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाया जाएगा। इसके बाद डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री का एक इंटरऐक्टिव सत्र होगा। इस सत्र का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री अजय साहनी करेंगे।
इस कार्यक्रम के बारे में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के एमडी और सीईओ,इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नेशनल ई-गवर्नेंस डिविडन(एनईजीडी) के अध्यक्ष और सीईओ श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही इंटरऐक्टिव तथा जानकारीपूर्ण सत्र होने जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री देश भर से डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ बात करेंगे। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि प्रधानमंत्री से हमें जो मार्गदर्शन और समर्थन मिला हैवह अद्वितीय है।हम उनके गतिशील नेतृत्व में डिजिटल इंडिया पहलों को आगे ले जाने के लिए तत्पर हैं।
इस इंटरऐक्टिव सत्र के बाद प्रधानमंत्री का बहुप्रतीक्षित संबोधन होगा जिसमें वह डिजिटल इंडिया की विभिन्न उपलब्धियों और लोगों को जोड़ने में वर्षों से चली आ रही सफलता की कहानी बताएंगे। प्रधानमंत्री योजना के अभी तक के विकास और आगे के विकास कार्यों पर भी अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे।