राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 12 मार्च 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसके संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल एवं प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्री हरीश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को लोक अदालत को सफल बनाने व 138 एनआई एक्ट के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्री हरीश त्रिपाठी ने पारिवारिक मामलों के मुकदमों को अधिक से अधिक निस्तारण के लिए अधिवक्ताओं को दिशा निर्देश दिये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी श्री इफ्तेखार अहमद और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने न्यायिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अतुल चौधरी, अपर सिविल जज (सीडी) श्री मृदांश कुमार, सिविल जज (जुडी) एफटीसी श्री विमलेश सरोज, एसीजेएम श्री विष्णु देव सिंह, श्री आशुतोष, श्री सत्यप्रकाश आर्य, अधिवक्ताओं में श्री नाहर खान, श्री जितेंद्र कटियार, श्री दुष्यंत कुमार, श्री हेमंत सिंह, श्री पुनीत कुमार, श्री राहुल कुमार सहित सम्बंधित अधिवक्ता उपस्थित रहे।