नेशनल हाईवे 24 धसने से हुआ बंद
बरेली में लगातार हो रही बारिश से जहाँ जलभराव की स्तिथि तो वही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो रहा है बारिश की बजह से जिले में बन रहे बरेली-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 फरीदपुर में धस गया है, सात साल से बन रहे इस हाइवे का अस्सी प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
इस हाईवे को 26 सौ करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया रहा है जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर फरीदपुर वाईपास पर इस तैयार हाईवे पर कई जगह कटान हो गया है | कटान होने की वजह से पांच फ़ीट से अधिक गहरे गड्ढे हो गए है | हाईवे पर गहरे गड्ढे होने की बजह से एनएच अथॉरटी ने वाईपास को पूरी तरह से बंद कर दिया है,
जिससे बरेली लखनऊ जाने वाले लोगो को फरीदपुर कस्बे के अंदर से गुजरना पड़ रहा है जिस वजह से फरीदपुर में पूरे समय लोगो को जाम का सामना करना पड़ रहा है |
वही स्थानीय लोगो का कहना है यह वाईपास तीन महीने पहले ही शुरू हुआ है और इसकी हालत पहली वारिश में सामने आ रही है सरकार को इस ओर घ्यान देने चाहिए ये क्यों हो रहा है | वही फरीदपुर एसडीएम ने एनएच अधिकारियो से जल्द से जल्द वाईपास को ठीक कराने को कहा है |