उदयपुर : कन्हैया की हत्या राष्ट्रीय हनुमान दल ने किया विरोध
बरेली राष्ट्रीय हनुमान दल ने राजस्थान उदयपुर जिले में एक नूपुर शर्मा समर्थक कन्हैया की निर्मम तरीके से गला काट कर हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया और कहा कि राजस्थान में नूपुर शर्मा समर्थक की गला काटकर हत्या कर दी गई साथ ही हमारे प्रधानमंत्री को भी जान से मारने की धमकी भरा वीडियो के माध्यम से पूरे देश ने देखा है
राष्ट्रीय हनुमान दल देश के राष्ट्रपति से अनुरोध करता है कि जिस तरीके से तालिबानी मानसिकता प्रयोग वीडियो में किया गया जिस तरीके से कन्हैया की हत्या की गई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के अंदर जो भी नूपुर शर्मा के साथ खड़ा होगा उसका भी यही अंजाम करेंगे यही संदेश देने की कोशिश की गई है जबकि नूपुर शर्मा ने कहा वह सत्य है और इसका प्रमाण इनकी कुरान है सत्य है तो सत्य से मुंह नहीं छुपाना चाहिए राष्ट्रीय हनुमान दल परिवारने कहा की इसमें जो हत्यारे हैं उनको कड़ी सजा मिलना चाहिएस्वामी शैलेन्द्रा नन्द महाराज राष्ट्रीय हनुमान दल संरक्षक महानगर अध्यक्ष दीपक पाठक जिला उपाध्यक्ष शिवा ठाकुर ने कहा की तत्काल फांसी की सजा दी जाए साथ ही परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए 50लाख रुपए मुआवजा दिया जाए यदि ऐसा नहीं किया गया राष्ट्रीय हनुमान दल प्रत्येक प्रदेश में जिले में प्रत्येक तहसील में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवदत्त शर्मा जिला कोषाध्यक्ष एक्ससंजीव कश्यप जिला महामंत्री यशराज सक्सेना जिला महामंत्री संगठन वंश उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष शशी कपूर जिला महामंत्री राजवीर मौर्या उपस्थित रहे