नेशनल अकाली दल ने नक्सलियों के खिलाफ किया प्रदर्शन व शहीदों की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च*
नक्सल प्रभावित इलाकों को सेना के हवाले करो.- पम्मा
नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें ड्राइवर समेत 15 कमांडो शहीद हो गए जिसके विरोध में देश के सबसे गुस्सैल आदमी का खिताब पाचुके और नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर सरकार से नक्सल प्रभावित इलाकों को सेना के हवाले करने की मांग की और शहीद हुएजवानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला |
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा जिस प्रकार लगातार हमारे जवानों पर हमले हो रहे हैं उससे सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए और हमारे जवानों को पूरी छूट मिलनीचाहिए |
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि जिस प्रकार हमारे फौजियों ने पाकिस्तान में घुसकर वहां के अंत तक उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया इसी प्रकार अब अब समयआ गया नक्सलियों के कैंपों को ध्वस्त किया जाए |
इस अवसर पर नेशनल अकाली दल के उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चग्गर समाजसेवी बिंदिया मल्होत्रा ,जसबीर सिंह सरना, गुरपाल सिंह ,जितेंद्र मल्होत्रा,आर पी नैयर सहित अनेकलोग उपस्थित थे जिन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी |