नत्थू खा निवासी थाना सीबीगंज ने एसएसपी बरेली से की शिकायत !
प्रार्थी गण थाना सीबीगंज ज़िला बरेली के हैं ! दिनांक 21 5 2019 को रात्रि 11:00 बजे शोर होने पर हम गांव वाले आए और देखा थाना पुलिस सीबीगंज ले हनीश व नसीम को पकड़ लिया है और हनीश की पालम गाय उसके घर से पुलिस ने खोल ली है !
हमने विरोध किया तो हम गांव वालों को पुलिस ने डराया धमकाया व सब को जेल भेजने की धमकी दी ! पुलिस ने उक्त मामले में दोनों को झूठा जेल भेजा है ! उक्त लोगों से या उनके परिवार के लोगों पर कोई गौ वंशी का मुकदमा इससे पूर्व नहीं है ! पुलिस ने झूठा मुकदमा कायम किया है ! अनीश की गाय है ! उस पर लगातार झूठे मुकदमे में जेल भेजा है !