नसबंदी पर कार्यशाला ,नसबंदी कार्यक्रम में जल्द बाजी न करें – डॉक्टर पंकज
एफपी मैनुअल डीसेमिनेशन की कार्यशाला में जीएम ने दिए टिप्स।
परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने और हर लाभार्थी को उचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज बरेली के एक होटल में मंडलीय कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में किया गया जिस में बरेली,मुरादाबाद,सहारनपुर,अलीगढ़ के एड हैल्थ और डीपीएम के साथ १६जिलों के जिला कार्यक्रम प्रबंधकने भाग लिया ।इस अवसर पर महाप्रबंधक परिवार कल्याण डॉक्टर पंकज सक्सेना ने प्रतिभागियों को संबोधित कर हुए कहा की जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी कार्यक्रम को सफल बना ना जरूरी है स्वास्थ्य केंद्र पर जगह के अनुरूप ही नसबंदी केस किया जाय और जितने बेड ही उतनी ही नसबंदी ऑपरेशन किए जाए और अगर केस ज्यादा होती तो दिन के अनुरूप व्यवस्था कि जाए।नसबंदी का प्रारूप सरल और सूचनार्थ हो और नई गाइड लाइन के अनुसार नसबंदी का लाभ लाभार्थी को मिले।महा निदेशालय से आए जेडी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने भी एफ पी मैनुअल डी सेमिनेशन के बारे में जानकारी दी कार्य शाला में ए डी हैल्थ बरेली मंडल डॉक्टर नरेंद्र कुमार,सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला, एडी मुरादाबाद डॉक्टर सत्या सिंह,सहारनपुर के एडी हैल्थ डॉक्टर ए के दुआ,बरेली के मंडलीय परियोजना प्रबंधक शाहिद हुसैन,मुरादाबाद की हुमैरा बिन सलमा,सहारन पुर के डीपीएम अरविंद गोस्वामी, समेत १६जिलों के सीएमओ ,सीएमएस,और डीपीएम ने भाग लिया