नफरत की राजनीति के खिलाफ जनप्रतिरो्ध तेज कर फासीवादी ताकतों को परास्त करना होगा
समस्तीपुर:- जिले के भाकपा माले ने नफरत, धृणा की राजनीति के खिलाफ जनप्रतिरो्ध तेज कर फासीवादी ताकतों को परास्त करना होगा। सामाजिक- आर्थिक बदलाव, बराबरी और सम्मान के संधर्ष को आगे बढाना होगा। भगत सिंह एवं उनके साथियों की विरासत को बुलंद करना होगा, और इस कार्य को पूरे देश में भाकपा माले के लोग शहादत देकर, जुल्म, दमन, उत्पीडन झेलते हुए कर रहे हैं। वहीँ काली ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसी बीच 23 से 31 मार्च तक पंजाब के मनसा में माले का 10 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन है।
तमाम कैडरों को इसे तन-मन-धन से सहयोग करना है।यें बातें आज शहर के मालगोदाम चौक पर भाकपा माले का जिला स्तरीय कैडर कन्वेंशन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए पोलिट ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव काँ० धीरेन्द्र झा ने कहा।कंवेंशन की अध्यक्षता जीबछ पासवान, फूल बाबू सिंह एवं हरिकांत झा के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की।इस पर रिपोर्ट रखने की शुरुआत जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।सत्यनारायण महतो, सुशील कुमार, रामचन्द्र प्रधान, देवेन्द्र ठाकुर, अर्जुन राय, अधिवक्ता सुशील कुमार, अशोक कुमार, इंद्रदेव झा, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, विमल पासवान, प्रभात रंजन गुप्ता, सुखलाल यादव, रामनंदन पासवान, अखिलेश प्रसाद सिंह, महेश कुमार, मो० अलाउद्दीन समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कंवेंशन में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
23- 31 मार्च को पंजाब के मनसा में आहूत राष्ट्रीय महाधिवेशन को शानदार सफलता दिलाने को लेकर कोष संग्रह करने, पर्चा वितरण, पोस्टेरिंग, जन संवाद यात्रा निकालने एवं प्रखंड पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।मौके पर जिला कार्यालय निर्माण करने का भी निर्णय लिया गया।