नमाज़ ए ईद उल अज़हा बरेली शरीफ की सभी मस्जिदों में अदा की गई और ईद मिली
बरेली ईदगाह में सुबह 10 बजे ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा की जाएगी l
शहर भर की सभी प्रमुख दरगाहों व मस्जिदों के ज़िम्मेदारन ने अपने यहाँ ईद उल अज़हा की नमाज़ का वक़्त मुकर्रर कर दिया है l दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया की शहर में सबसे पहले साहूकारा की अनार वाली मस्जिदों में सुबह 6.15 और दरगाह आला हज़रत पर सबसे आखिर में 10.30 पर नमाज़ अदा की जाएगी l
6.15:- साहूकारा की अनार वाली मस्जिद
7.00:-दरगाह शाह शराफत मियां, काज़ी टोला की इमाम बाड़े वाली मस्जिद, बालजती की गुरड़ वाली मस्जिद, सैलानी की हबीबिया मस्जिद, हजियापुर की खजूर वाली मस्जिद,
7.15:- मलूकपुर की तम्बाकू वाली मस्जिद, काकर टोला की खैरातियान मस्जिद,
7.30:-काकर टोला की नूरानी मस्जिद, शाहमत गंज की दरगाह हबीब शाह, रेलवे जंक्शन की नूरी मस्जिद, कुतुबखाना वाली मस्जिद, काकर टोला की गौसिया मस्जिद, खन्नू मोहल्ला की अबू बक्र मस्जिद, आकाश पुरम की गार्डन सिटी मस्जिद, बानखाना की अब्दुल्ला मस्जिद, नरकुला गंज की मौला अली मस्जिद,