नाले में मिली अज्ञात युवक की लाश
सहपऊ- थाना क्षेत्र के जलेसर सादाबाद रोड पर गन्दे नाले में आज सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है जलेसर-सादाबाद रोड स्थित गन्दे नाले में पुल के नीचे आज सुबह एक अज्ञात युवक की लाश पडी मिलने की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गई तथा राहगीर भी रूक गये। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करायी गई लेकिन मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। कयास लगाये जा रहे हैं कि अज्ञात हत्यारों ने युवक की हत्या कर शव को नाले में डाल दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।