डीसीपी पश्चिम के नेतृत्व में नाका पुलिस की टीम ने दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
डीसीपी पश्चिमी के नेतृत्व में थाना नाका पुलिस टीम ने दो नफर अभियुक्तों को मय दो अदद नाजायज असलहा तमंचा, तीन अदद जिंदा कारतूस तथा अन्य संदिग्ध वस्तुओं व रूपयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पश्चिमी क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान अपराधियों की धर पकड़ का सक्रियता के साथ नेतृत्व किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी श्याम नारायण सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग आई.पी. सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी नाका द्वारा अपराधों के सफल अनावरण हेतु गठित क्राइम टीम का स्वयं नेतृत्व करते हुए दो अभियुक्तों को मय संदिग्ध वस्तुओं के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाद के निर्देशन में गठित टीम थाना प्रभारी नाका सुजीत कुमार दूबे, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह, का0 नवीन सिंह गौर, का0 सुनील नायक, का0 घनश्याम गुप्ता द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी जैसी घटना कारित करने वाले दो शातिर अभियुक्तों 1. करन सिंह पुत्र मूल चन्द्र नि0 पिलखली थाना भोगनीपुर कानपुर देहात, 2. विपिन कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार नि0 1765 नया राजेन्द्र नगर कोतवाली उरई जनपद जालौन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त करन सिंह व विपिन कुमार के पास से दो अदद अवैध असलहा तमंचा (एक 0.315 बोर, एक 12 बोर) मय तीन अदद जिंदा कारतूस (1 कारतूस 0.315 बोर, 2 कारतूस 12 बोर) दो अदद ब्लेड का टुकड़ा व 9000 रुपए भी बरामद हुए । इस सम्बन्ध में थाना नाका पर अभियोग पंजीकृत किये गये तथा पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़