राजधानी लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडे दिशा निर्देश पर लगातार काम कर रही है नाका पुलिस
राजधानी लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडे दिशा निर्देश पर लगातार काम कर रही है नाका पुलिस
डीसीपी वेस्ट के आदेशों का लगातार पालन करके अपराधियों की धरपकड़ में पूरी तरह जुटी नाका पुलिस को मिल रही लगातार कामयाबी
कई वर्षों से फरार चल रहा था इनामी बदमाश राधे लाल कश्यप चढ़ा नाका पुलिस के हत्थे
अपराधियों पर नजर रखने वाले इंस्पेक्टर नाका नाका सुजीत कुमार दूबे व एस एस आई रणजीत सिंह कई वर्षों से चल रहा फरार शातिर इनामी बदमाश राधेलाल कश्यप को किया गिरफ्तार
22 साल से था फरार राधे लाल कश्यप को नाका इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे दबोच कर डाला सलाखों के पीछे
वर्ष 1998 से पुलिस को थी सरगर्मी से राधे लाल कश्यप आरोपी की तलाश बदमाश राधेलाल कश्यप के पास से एक तमंचा व कारतूस भी किया बरामद
राजधानी लखनऊ पुलिस की कई टीमों जिस शातिर बदमाश की तलाश व बदमाश चढ़ाना का पुलिस के हत्थे
राधे लाल कश्यप को नाका पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा सलाखों के पीछे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*