नहीं रही परिणीति चोपड़ा की ऑनस्क्रीन मां चारू रोहतगी का निधन
एक्ट्रेस चारू रोहतगी पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थीं. उन्होंने कई टीवी सीरीयल्स और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थीं, लेकिन सोमवार को कार्डिएक अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यू हो गई.
कार्डियक अरेस्ट आने की मुख्य वजह काम का दबाव बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स है कि उन्हें रात के तीन बजे तक काम करना पड़ता था, जिसके कारण वह काफी तनाव में थीं। चारू का अंतिम संस्कार सोमवार को ही कर दिया जाएगा। हालांकि अभी समय निर्धारित नहीं किया गया है।
चारू को परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘इश्कजादे’ में देखा गया था. इस फिल्म में चारू ने परिणीति की मां का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह फिल्म ‘नो वन किल्ड जैसिका’ में भी नजर आईं थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उनके निधन पर दुख जताया है। ट्विटर पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिणीति ने लिखा- RIP चारू रोहतगी मैम. आप इश्कजादे में सबसे प्यारी मदर बनीं. आपके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा. आपकी फैमिली को भगवान इतने बड़े नुकसान से उभरने की शक्ति दें. आपको कभी भुला नहीं पाऊंगी.