नहीं रहे वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाश पाठक
हाथरस- पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय के ससुर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शायर प्रकाश पाठक का बीती रात्रि को निधन हो जाने से उनके समर्थकों, शुभचिन्तकों में भारी शोक की लहर दौड गई है और आज शोक में रामलीला मैदान के बाजार बंद रहे तथा उनके रामलीला मैदान स्थित आवास पर शोक प्रगट करने वालों का तांता लग गया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व शायर प्रकाश पाठक करीब 65 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे तथा बीती रात्रि को उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से उनके समर्थकों व शुभचिन्तकों में जहां भारी शोक की लहर दौड गई वहीं उनके रामलीला मैदान स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया और शोक में बाजार भी बंद रहे। स्व. श्री पाठक अपने पीछे अपनी पत्नी, इकलौतक पुत्र व 3 पुत्रियों को रोता बिलखता छोड गये हैं तथा उनका अंतिम दाह संस्कार आज इगलास अड्डा स्थित श्मशान भूमि पत्थरवाली पर किया गया और उन्हें मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र पवन पाठक ने दी।
स्व. श्री पाठक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ उर्दू के बहुत अच्छे शायर थे और उन्होंने कई बार दाऊजी मेला में मंच जहां काव्य पाठ कर समां बांधा था वहीं उन्होंने मुशायरा का नेतृत्व भी किया था तथा वह बेहद हंसमुख स्वभाव के थे। स्व. श्री पाठक बसपा के पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय के ससुर एवं पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती रितु उपाध्याय के पिता थे।