नगर पालिका परिषद आवंला के सभासद, बसपा, सपा के ज़िला अध्यक्षो ने डीएम से की शिकायत !
डीएम को ज्ञापन देते हुए आँवला के सभासद सपा के कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष शुभलेश यादव और बसपा के ज़िला अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में संजीव सक्सेना व अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार सक्सेना द्वारा बोर्ड की बैठक का कोरम ( गणपूर्ति ) पूर्ण किये बिना ही ऐजेण्डे में मौजूद कुछ विशेष संकल्पों को असंवैधानिक तरीके से पारित कर लिया।
पालिका परिषद आंवला के सभासदगण ने बताया कि बीती 29 दिसम्बर 2018 को बोर्ड की बैठक की गई थी । जिसमें पालिका ऐजेन्डे में मौजूद कुछ विशेष्ठ प्रस्तावों के साथ कुल 11 बिन्दुओं पर च कर उन्हें बोर्ड द्वारा सहमति से पारित करना था ।बैठक में पालिका के सभी 25 सदस्यगण उपस्थित थे बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष संजीव सक्रोना व अधिशासी अधिकारी श्री राजेश सक्सेना द्वारा पालिका अधिनियम 1916 की धारा 45 (xiii ) का उल्लंघन किया गया। अन्य सदस्यों पर ऐजेन्टे में मौजद सभी 11 प्रस्तावों को पूर्ण बहुमत से पारित करने का जबरन दबाव बनाने लगे, इस बीच सदस्य अमर प्रकाश मौर्य ने आपत्ति की , तो अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के षडयन्त्र के तहत सदस्य रामवीर प्रजापति ने सदस्य अमर प्रकाश गौथ को बैठक में सदन के बीच अश्लील व गन्दी गन्दी गालियां देते हुए , झगड़ा करने पर आमादा हो गये ।जिससे अमर प्रकाश मौर्य के अलावा अन्य सदस्य भी इस कृत्य से क्षुब्ध होकर व घबराकर बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करके 25 सदस्यों में से 15 रावय बोर्ड की बैठक छोड़कर सदन से बाहर चले आये जबकि एक महिला सभासद सोमवती यादव बैठक में हुये हंगामें को देख सहम गयीं जिससे वह सदन में ही बैठी रहीं कुछ देर बाद बाहर आकर उन्होंने भी बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभी सभासद ने बोर्ड की बैठक को अबैध घोषित करने की मांग डीएम से की है।