नगर निगम ने आयोजित की स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा ,पार्षदों को किया गया सम्मानित !
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत नगर निगम ने १५ नवंबर से १५ दिसंबर स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिस में नगर निगम और नगर पालिका परिषद के पार्षदों को अपने अपने वार्ड में साफ सफाई के लिए एडीएम प्रशासन आर एस दुवेदी और मेयर डॉक्टर उमेश गौतम और नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्मानित किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका आंवला के वार्ड २१ को प्रथम पुरस्कार ,खेड़ा पक्का के वार्ड को द्वितीय ,नगर पालिका फरीदपुर के वार्ड १७ को तृतीय पुरस्कार मिला ।शहर के वार्ड में वार्ड ३२ गांधी उद्यान को प्रथम पुरस्कार,बिहारी पुर मेमरान के वार्ड ४१ को द्वितीय पुरस्कार और इन्द्र नगर वार्ड २३ को तृतीय पुरस्कार एडीएम प्रशासन और नगर आयुक्त और मेयर ने दिया ।