नगर निगम लखनऊ के बड़े बड़े वादे दिखे नदारत !
नगर निगम लखनऊ के बड़े बड़े वादे दिखे नदारत*
वैसे तो लखनऊ में जगह जगह सड़को पर पानी भरा हुआ नजर आता है लेकिन मटियारी चौराहे से रेलवे लाइन्स पेट्रोल पम्प तक जल भराओ को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की बच्चो व राहगीरों को आने जाने में काफ़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा होगा !