नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली मेजिक को ट्रक ने मिनी बाईपास पर मारी टक्कर !
नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली मेजिक को ट्रक ने मिनी बाईपास पर मारी टक्कर।
नैनीताल रोड को दिल्ली से जोड़ने वाले मिनी बाईपास पर नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली मेजिक ट्रक से ओवेरटेक कर रहा था ! काफ़ी होरन देने के बाद भी ट्रक ने जगहा नहीं दी ! उसी साइड पर कुछ लोग को बचने के चक्कर में मेजिक के चालक ने अपनी गाड़ी बचाई पर गाढ़ी पर संतुलन ना हो पाया और गाड़ी डिवाइडर पर टकराई और पलट गई । मेजिक चालक व उसका सह चालक को कोई चोट नहीं आयी !