नाबालिग पिकअप चलाते समय दो मासूम बच्चे आये पिकअप की चपेट में,पिकअप में 1-देसी तमंचा मिला !
मीरगंज ग्राम सिधौली के पिकअप मालिक प्रमोद कुमार कश्यप का नाबालिग भतीजा बंटी कश्यप उम्र लगभग 13 वर्ष पिकअप चलाते समय नाबालिग बच्चे हरषु पुत्र अरविन्द देवल व दिव्यांग पुत्र अवलेश देवल दोनों नाबालिग उम्र 8 व् 10 वर्ष आये पिकअप की चपेट में जिसमे एक बच्चे हरषु के आयी है गंभीर चोट । भेजा है ज़िला अस्पताल पिकअप में एक देसी तमंचा व् 2 जिन्दा कारतूस गाड़ी में ड्राविंग सीट पर मौके पर थाना पुलिस को मौजूद मिले ।चालक घटना स्थल से फरार।