नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
पुलिस लिखी गाड़ी से आकर नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था …मौके पर आई डायल हंड्रेड ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है,और गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला परा में रहने वाली किशोरी से उसके पिता ने उसके मौसा के यहां भेजा था…यह लोग मंदिर में जा रहे थे…किशोरी के पिता ने कहा अपने मौसा को बुला कर ले आओ और हम लोग साथ चलेंगे…रास्ते में किशोरी को एक युवक ने पकड़ लिया और उसको जबरन उठाकर ले जाने लगा…युवक की पल्सर बाइक पर पुलिस लिखा था…किशोरी हाथ छुड़ाकर अपने मौसा के घर में भागी,और चीखने लगी पीछे से आरोपी युवक भी घर में घुस गया.. और जबरन उसका हाथ पकड़कर घसीटकर अपने साथ ले जाने लगा…किशोरी की चीख-पुकार पर लोग इकट्ठे हो गए,और युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया…इसी बीच लोगों ने डायल हंड्रेड को फोन कर दिया…डायल हंड्रेड के आने से पहले युवक दोबारा पुलिस लिखी जीप लेकर आ गया… इसी बीच डायल हंड्रेड आ गई और युवक को हिरासत में ले लिया..दोनों गाड़ियों को भी पुलिस थाने लेकर आई है