नाबालिग की हत्या, खेत में मिला शव !
थाना बिथरी चैनपुर के गांव टाह ताजपुर निवासी बिहारीलाल की नाबालिग पुत्री जय देवी की गला दबा कर हत्या कर दी !
मृतका जय देवी के भाई पेशकर ने बताया कल माँ प्रेमवती के साथ खेत पर घास लेने गई थी माँ ने घास लेकर घर पहुंची दुवारा घास लेने माँ प्रेमवती के पास जा रही थी रस्ते से ग़ायब हो गई परिजनों ने तलाश किया कई कोई पता नहीं चला पुलिस को सूचना दी लेकिन जयदेवी का कोई पता नहीं चला सुबह गांव के पास एक खेत में जयदेवी का शब मिला गले में दुपट्टा कसा हुआ था हो सकता है आरोपी ने बलात्कार की कोशिश की हो दुपट्टे से गला दवा कर हत्या कर दी पुलिस को परिजनों ने सूचना दी मोके पर थाना पुलिस और अधिकारी मोके पर पहुंचे परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शब का पंचनामा भर शब् को पोस्टमार्टम को भेजा.