नबावगंज नगर पालिका की अध्यक्ष पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा हुआ दर्ज विजय जुलूस में लगे थे पकिस्तान जिंदाबाद के नारे
बरेली जिले की नबावगंज नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शहला ताहिर पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है नगर पालिका के चुनाव के दिन हुए हंगामे व् फर्जी वोटिंग के बाद हुए पथराव की घटना के बाद शहला ताहिर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद शहला ताहिर भूमिगत हो गई थीं चुनाव की मतगड़ना में शहला ताहिर 173 वोट से चुनाव जीत गई इसके बाद हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे मिलने के बाद शहला ताहिर 23 दिसम्बर को जब वापस नबावगंज आईं तो विजय जुलूस निकाला गया जिसमे शहला ताहिर के साथ ही उनके समर्थको ने पकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए थे जिसका वीडिओ 31 दिस्मबर को सामने आया था जिसके बाद इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई और अब जाकर इस मामले में नबावगंज की बसपा से चुनाव जीती शहला ताहिर उनके पति डॉ मोहमद ताहिर समेत पांच सौ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है आपको बता दे की अभी तक शहला ताहिर ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ भी नहीं ली है ।