नागरिक सुरक्षा परिषद के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया
समस्तीपुर- जिले में नागरिक सुरक्षा परिषद के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसका उद्दयेश्य यह है कि जितने भी सफर करने वाले यात्रियों है, बस एवं ऑटो में (M.V.I) मानक के अवरूप व्यवस्थित एवं निर्धारित सीट पर ही यात्रा कर।
अतिरिक्त यात्रियों को अगर ऑटो या बस चालक सीट पर बैठने व बस या ऑटो पे लटकने के लिए मजबूर करते है तो आप सभी यात्रियों से हमलोगो का अनुरोध है, की आप ऐसा ना करे जिस से आप की जान को जोखिफ में डाल कर यात्रा करना पड़े।
अगर आप सभी लोग इस तरह की यात्रा नही करते है तो कोई भी चालक आपको बैठने के लिए मजबूर नही करेगा। आप सभी इस जन आंदोलन में हमारी मदद करे।आप सभी इस आंदोलन का हिस्सा बने और अपना बहुमूल्य कीमती समय दे कर हमलोगो का सहयोग करे। और अपने परिवार, दोस्तो आदि को दुर्घटनाओं से होने वाली समस्या को अपना समर्थन दे।