UP-उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी वायरल फ़ीवर ने मचाया कोहराम, कई ज़िलों से आईं मौत की खबरें*

लखनऊ*।। उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना का कहर थमा नहीं कि एक और रहस्यमयी वायरल फीवर ने अब पूरे प्रदेश में कोहराम मचा दिया है प्रदेश में इस वायरल फीवर के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं

जिसके कारण अब तक कई लोगों की मौतें भी हो चुकी है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सात दिनों में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिलों में लगभग 50 मौतें हुई हैं. जिसकी वजह तेज बुखार, डीहाइड्रेशन और प्लेटलेट काउंट में अचानक आई गिरावट है. इसमें चौंकाने वाले आंकड़े ये भी हैं कि मरने वाले 50 लोगों में से 26 बच्चे थे वायरल बुखार के अचानक बढ़ने से यह जानलेवा हो रहा है इस बीमारी से उबरने में लोगों को 12 दिन से ज्यादा का समय लग रहा है‌ इस बीमारी के बढ़ने से अस्पतालों में बेडों की संख्या में कमी हो गई है हाल की रिपोर्टों में, पूर्वी यूपी में भी मामले पाए गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से गोंडा, बस्ती, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर और गाजीपुर में मामले सामने आए हैं, लेकिन इससे सबसे अधिक प्रभावित हिस्सा पश्चिमी यूपी बताया जा रहा है इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गौतमबौद्ध नगर प्रशासन ने प्रभावित जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर स्वास्थ्य कर्मियों को तेज बुखार वाले मरीजों पर अधिक से अधिक ध्यान देने की बात कही है और इस वायरल फीवर पर नजर रखने को‌ कहा है और तेज बुखार के मरीजों पर नजर रखने के लिए पश्चिमी यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है पिछले साल, वायरल बुखार के मामले बहुत कम आए थे, ऐसा इसलिए क्योंकि लोग घर पर ही रह रहे थे और स्वच्छता बनाए रखते थे लेकिन इस बार यह मामले तेजी से बढ़ रहे हैं यूपी के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में भी इसी तरह का वायरल फीवर देखने को मिल रहा है।।

 

 

*गोरखपुर से संवाददाता सैय्यद मोहम्मद रेहान की वायरल फीवर को लेकर आज की विशेष रिपोर्ट*

SHOW LESS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: