#मुजफ्फरनगर : चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू रोड पर 20 फिट खाई में पलटा टाटा मैजिक

चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू रोड पर 20 फिट खाई में पलटा टाटा मैजिक,
अनियंत्रित टाटा मैजिक पलटने से 14 लोग घायल, चरथावल से सगाई की रस्म पूरी कर उत्तराखंड जा रहा था मैजिक, पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर मेरठ रेफर।