मुजफ्फरनगर: फिल्म पद्मावत का पुतला फूंकते हुए हिंदू युवा वाहिनी
25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म मद्मावत का पुतला फूंकते हुए हिंदू युवा वाहिनी पदाधिकारियों ने फिल्म का प्रदर्शन करने वाले सिनेमा हाल को आग के हवाले करने की चेतावनी दी।
जनपद की बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के बड़ौदा गांव में सैकड़ों हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने फिल्म पद्मावत को लेकर सभा की, जिसमे फिल्म के विरोध में युवाओं में गुस्सा पनप उठा।
इस दौरान सैकड़ों ¨हदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ दीपिका पादुकोण के विरोध में नारेबाजी की।
हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष मोनू ठाकुर का कहना है कि जिस थिएटर में मां पद्मावत की फिल्म चलेगी उसी थिएटर में आग लगा दी जाएगी और किसी कीमत पर भी 25 जनवरी को थिएटर में नहीं चलने दी जाएगी।
कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडे के नीचे फिल्म के विरोध में पुतले में आग लगाई बाद में जमकर जय श्रीराम के नारे लगे। कार्यवाहक कोतवाल जयभगवान यादव ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।