मुवक्किल की पैरवी करने पर वकील पर किया हमला, घायल ,वकीलों ने की एसएसपी से शिकायत।
मुवक्किल की पैरवी करने पर दूसरी पक्ष के लोगों ने वकील पर हमला कर दिया और घायल कर दिया । शील कुमार सक्सेना अधिवक्ता स्वरूप नगर चाहबाई के निवासी है !
25 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे कोहाड़पीर पर गुटका खरीद रहे थे की लवली चड्ढा अपने दो साथियों के साथ आया और शील सक्सेना के साथ मारपीट करने लगा और बोला कि तुमने मेरे पापा को बहुत मुश्किल मे डाला आज में तुमको नही छोडूंगा, ये कहते हुए उसने शील सक्सेना पर हमला कर दिया ! उंगली तोड़ दी ! थाना प्रेमनगर पुलिस को तेहरीर भी दी है। वकीलों का शिष्ट मण्डल आज एसएसपी से मिला और लवली चड्ढा के खिलाफ करवाई की मांग की है ! शील कुमार सक्सेना ने बताया कि उन्होंने एक मुकदमे में पैरवी की थी तब से ये लीग रंजिश मानने लगे है और मुझ पर हमला कर दिया !