लखनऊ पुलिस सुरक्षा वियावस्था को देखते हुए मुस्तैद
आगामी त्योहार को देखते हुए थानों पर पहले से हो रही थी मीटिंग,
.CP L&O ने DCP/ADCP West की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन में चुप ताजिया बारावफात को प्रभावी पुलिस प्रबंधन के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु बाहर से प्राप्त एवं कमिश्नरेट से ड्यूटी में लगेACPs/SHOs एवं रिजर्व फोर्स की ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक निर्देश। Jt.cp l&o नवीन अरोरा ने शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के दिये दिशा निर्देश
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !