मुस्लिमों ने मनाया जश्न
बरेली (अशोक गुप्ता )- मुस्लिमों ने मनाया जश्न भारतीय सद्भावना मंच के संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय पदाधिकारी जीने 2 फरवरी को अल्पसंख्यकों को जागरूक किया था कि वह भारतीय जनता पार्टी को जिताए
और भारतीय सद्भावना मंच की राष्ट्रीय संयोजिका साध्वी मां कल्पना जी ने गौस पाक के झंडे पर मंच के पदाधिकारियों के साथ दो फरवरी को दुआ मांगी थी पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार आने के लिए और जीतने के लिए अर्जी लगाई थी
आज वह दुआ कुबूल हो गई मंच के पदाधिकारियों ने आज दोबारा झंडे पर जाकर फूल चढ़ाएं समाजसेवी नदीम शमसी ने भारत वासियों को मुबारकबाद दी
और भारत में अमन-चैन भाईचारे के लिए दुआ की और भारतीय सद्भावना मंच के पदाधिकारियों ने मिठाईयां बाटी और ख़ुशी का जश्न मनाया
समाजसेवी नदीम शम्सी ने कहा इस्लाम मोहब्बत का पैग़ाम देता है मुस्लिम महिलाओं ने कहा हमें सरकार से बहुत उम्मीदें हैं मंच के पदाधिकारी समाजसेवी नदीम शम्सी जमीर रज़ा नावेद ख़ान राजा राजपाल इसराइल अल्वी फैजल ख़ान मुनीर शमसी शादाब नियाज़ साजिद हुसैन जन्नत माज़नी टोनी शाजिया नसरीन शाहीन मौजूद रहे