मुस्लिम सेवा संघ उप्र ने की शिया वक्फ के चेयरमैन वसीम रिज़वी को बर्खास्त करने की मांग !
मुस्लिम सेवा संघ उत्तर प्रदेश आपको लैटर के माध्यम से अगवत कराना चाहता है, जो निम्न लिखित है, !
शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने देश के विवादित मुद्दे रामजन्म भूमि व बाबरी मस्जिद को लेकर एक फिल्म बनाई है जिसका नाम रामजन्म भूमि है,फिल्म राम जन्मभूमि का ट्रेलर 19 नवम्बर 2018 को यु ट्युब पर दिखाया गया है, इस फिल्म में बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि विवाद को बढ़ावा देकर हिन्दू मुस्लिम हिंसा भड़काने की कोशिश की जा रही है, फिल्म में कलाकार द्वारा कहा जा रहा है कि लानत है यजीत पर और उसके बाप माविया पर, फिल्म में इन अप्पत्ति जनक शब्दों का प्रयोग करके सुन्नी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने काम किया जा रहा है,सुन्नी मुसलमानों का यजीत से कोई लेना देना नही है, लेकिन हज़रत माबिया (र.द) हमारे, सुन्नी मुसलमानों के सहाबी (रसूल)है हज़रत माबिया (र.द) की शान में गुस्ताखी हम सुन्नी मुसलमान हरगिज़ बर्दाश्त नहीं कर सकते, इस फिल्म के ट्रेलर को तत्काल यु ट्युब से हटवाया जाय इस ट्रेलर को देखकर सुन्नी मुसलमानों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है,श्रीमान जी से निवेदन है फिल्म राम जन्मभूमि के ट्रेलर व फिल्म की रिलीज़ पर प्रतिबन्ध लगाया जाय एवम वसीम रिज़वी व फिल्म में कार्य कर रहे कलाकारों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाये, हम उम्मीद करते हैं सुन्नी मुसलमानों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी धन्यवाद,, आपका नदीम कुरैशी अध्यक्ष मुस्लिम सेवा संघ उत्तर प्रदेश,