मुस्लिम परिवार को गाय को पालना पड़ा भारी ,पुलिस ने झूठे केस में भेजा जेल !
.बरेली के थाना सीबीगंज पुलिस ने अपने क्षेत्र के गांव खतोला गणपत राय के 2 लोगों को रात में पुलिस ने दबिश देकर घर से उठा लिया ! उनके घर मे पल रही गाय को भी खोल लिया….परिजनों का आरोप है कि उन्हें सीबीगंज पुलिस ने उनके विरोधियों के कहने पर घर से उठाया है…
परिजनों का आरोप है कि उन से दोनों लोगों के छोड़ने के बदले 50 हज़ार रुपये की बात की थी मगर रुपये न देने की बजह से उन्हें जेल भेज दिया…पुलिस की इस बेतुकी कार्यवाही से नाराज गाँव के लोगों ने एसएसपी बरेली के यहां आकर शिकायत की और सपथ पत्र पेश किए है गाँव के लोगो का कहना है कि उनके गाँव के ये लोग मेहनत मजदूरी करते हैं और ये लोग पिछले काफी सालों से गाय और भैसों को पालते है।पुलिस ने बेबजह बेगुनाह लोगों को जेल भेजा है।पुलिस कप्तान ने पुलिस की इस गलत कार्यवाही पर थाना इंचार्ज की लताड़ लगाई है और सीओ सीमा यादव से मामले को खुद समझ कर सही निर्णय लेने को कहा है।